ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% adam09.s isongs output
\stitle{apanii zulfo.n ko sitaaro.n ke havaale kar do}
\singers{Abdul Hamid Adam}



अपनी ज़ुल्फ़ों को सितारों के हवाले कर दो
शहर-ए-गुल बादा गुसारों के हवाले कर दो

%[baadaa-gusaaro.n = drunkards]

तल्ख़ी-ए-होश हो या मस्ती-ए-इदराक-ए-जुनूँ
आज हर चीज़ बहारों के हवाले कर दो

%[talKii-e-hosh = bitterness of reality]
%[mastii-e-idaraak-e-junuu.N = intoxication of the madness of the mind]

मुझको यारो न करो रह-नुमाओं के सुपुर्द
मुजह्को तुम रह-गुज़ारों के हवाले कर दो

%[rah-numaa = guide; supurd = in the care of; rah-guzaar = road/traveller]

जागने वालों का तूफ़ाँ से कर दो रिश्ता
सोने वालों को किनारों के हवाले कर दो

मेरी तौबा का बजा है यही एजाज़ "आदम"
मेरा साग़र मेरे यारों के हवाले कर दो

%[bajaa = proper; ejaaz = respect; saaGar = wine-cup]