ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% adam11.s isongs output
\stitle{saaGar se lab lagaa ke bahut Khush hai zi.ndagii}
\singers{Abdul Hamid Adam #11}



साग़र से लब लगा के बहुत ख़ुश है ज़िंदगी
सहन-ए-चमन में आके बहुत ख़ुश है ज़िंदगी

%[saaGar = wine-glass]

आ जाओ और भी ज़रा नज़दीक जान-ए-मन
तुम को क़रीब पाके बहुत ख़ुश है ज़िंदगी

होता कोई महल भी तो क्या पूछते हो फिर
बे-वजह मुस्कुरा के बहुत ख़ुश है ज़िंदगी

%[mahal = opportunity or often (it has two meanings)]

साहिल पे भी तो इतनी शगुफ़ता रविश न थी
तूफ़ाँ के बीच आके बहुत ख़ुश है ज़िंदगी

%[saahil = shore; shagufataa = fresh]

वीरान दिल है और "आदम" ज़िंदगी का रक़्स
जंगल में घर बनाके बहुत ख़ुश है ज़िंदगी

%[raqs = dance; ja.ngal = forest]