ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% adeeb02.s isongs output
\stitle{talKhii-e-may me.n zaraa talKhii-e-dil bhii ghole.n}
\singers{Krishan Adeeb #2}
तल्ख़ी-ए-मय में ज़रा तल्ख़ी-ए-दिल भी घोलें
और कुछ देर यहाँ बैठ के पी लें रो लें
%[talKii = bitterness]
हर तरफ़ एक पुर-असरार सी ख़ामोशी है
अपने साये से कोई बात करें कुछ बोलें
%[pur-asaraar = full of secrets]
कोई तो शख़्स हो जी-जान से चाहें जिस को
कोई तो जान-ए-तसव्वुर हो के जिस के हो लें
आह ये दिल की कसक हाए ये आँखों की जलन
नींद आ जाए अगर आज तो हम भी सो लें