ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% ajhanswi01.s isongs output
\stitle{bebasii jurm hai hausalaa jurm hai}
\lyrics{Ayaz Jhanswi}
\singers{Ayaz Jhanswi}
बेबसी जुर्म है हौसला जुर्म है
ज़िंदगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है
ऐ सनम तेरे बारे में कुछ सोचकर
अपने बारे में कुछ सोचना जुर्म है
याद रखना तुझे मेरा एक जुर्म था
भूल जाना तुझे दूसरा जुर्म है
क्या सितम है के तेरे हसीं शेहर में
हर तरफ़ गौर से देखना जुर्म है