ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ajhanswi02.s isongs output
\stitle{dekhaa to meraa saayaa bhii mujhase judaa milaa}
\lyrics{Ayaz Jhanswi}
\singers{Ayaz Jhanswi}



देखा तो मेरा साया भी मुझसे जुदा मिला
सोचा तो हर किसी से मेरा सिलसिला मिला

शेहर-ए-वफ़ा में अब किसे अहल-ए-वफ़ा कहें
हमसे गले मिला तो वो ही बेवफ़ा मिला

फ़ुर्सत किसे थी जो मेरी हालात पूछता
हर शख़्स अपने बारे में कुछ सोचता मिला

उसने तो ख़ैर अपनो से मोड़ा था मूँह हाए
मैं ने ये क्या किया के मैं ग़ैरों से जा मिला