ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% ajhanswi03.s isongs output
\stitle{na shivaale, na qalisaa na haram jhuuThe hai.n}
\singers{Ayaz Jhanswi}
न शिवाले, न क़लिसा न हरम झूठे हैं
बस यही सच है के तुम झूठे हो हम झूठे हैं
हमने देखा ही नहीं बोलते उन को अब तक
कौन कहता है के पत्थर के सनम झूठे हैं
उन से मिलिये तो ख़ुशी होती है उन से मिलकर
शेअह्र के दूसरे लोगों से जो कम झूठे हैं
कुछ तो है बात जो तेहरीरों में तासीर नहीं
झूठे फ़नकार नहीं हैं तो क़लाम झूठे हैं