% akbar03.s isongs output
\stitle{saa.Ns lete huye bhii Darataa huu.N}
\lyrics{Akbar Allahabadi}
\singers{Akbar Allahabadi}
साँस लेते हुये भी डरता हूँ
ये न समझें कि आह करता हूँ
बहर-ए-हस्ती में हूँ मिसाल-ए-हुबाब
मिट ही जाता हूँ जब उभरता हूँ
%[bahar-e-hastii = ocean of life; misaal-e-hubaab = like a bubble]
इतनी आज़ादी भी ग़निमत है
साँस लेता हूँ बात करता हूँ
शेख़ साहब ख़ुदा से दरते हो
मैं तो अंग्रेज़ों ही से डरता हूँ
आप क्या पूछते हैं मेरा मिज़ाज
शुक्र अल्लाह का है मरता हूँ
ये बड़ा ऐब मुझ में है 'अक्बर'
दिल में जो आये कह गुज़रता हूँ