% akhtarul05.s isongs output
\stitle{beta'alluqii shaam hotii hai sahar hotii hai ye vaqt-e-ravaa.N}
\lyrics{Akhtar ul Iman}
\singers{Akhtar ul Iman}
शाम होती है सहर होती है ये वक़्त-ए-रवाँ
जो कभी मेरे सर पे संग-गराँ बन के गिरा
राह में आया कभी मेरी हिमाला बन कर
जो कभी उक्दा बना ऐसा कि हल ही न हुआ
अश्क बन कर मेरी आंखों से कभी टपका है
जो कभी ख़ून-ए-जिगर बनके मिशा पर आया
आज बेवास्ता य्युँ गुज़रा चला जाता है
जैसे मैं कश्मकश-ए-ज़ीस्त में शामिल ही नहीं
%[vaqt-e-ravaa.N = passing time; sa.ng-garaa.N = heavy stone]
%[himaalaa = Himalayas; ukdaa = problem; mishaa = eyelash]
%[bevaastaa = without any relationship]