% akhtarul06.s isongs output
\stitle{izhaar dabii huii hai mere labo.n me.n kahii.n pe vo aah bhii jo ab tak}
\lyrics{Akhtar ul Iman}
\singers{Akhtar ul Iman}
दबी हुई है मेरे लबों में कहीं पे वो आह भी जो अब तक
न शोला बनके भड़क सकी है, न अश्क-ए-बेसूद बनके निकली
घुटी हुई है नफ़स की हद में, जला दिया जो जला सकी है
न शम बनकर पिघल सकी है, न आज तक दूद बनके निकली
दिया है बेशक मेरी नज़र को वो परतौ जो दर्द बख़्शे
न मुझपर ग़ालिब ही आ सकी है, न मेरा मस्जूद बनके निकली
%[ask-e-besuud = worthless tears; duud = smoke; paratau = image]
%[Gaalib = victorious; masjuud = prayer]