ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% aleem03.s isongs output
\stitle{kuchh din to baso merii aa.Nkho.n me.n}
\lyrics{Obaidullah Aleem}
\singers{Obaidullah Aleem}



कुछ दिन तो बसो मेरी आँखों में
फिर ख़्वाब अगर हो जाओ तो क्या

कोई रंग तो दो मेरे चेहरे को
फिर ज़ख़्म अगर महकाओ तो क्या

इक आईना था सो टूट गया
अब ख़ुद से अगर शर्माओ तो क्या

मैं तनहा था मैं तनहा हूँ
तुम आओ तो क्या न आओ तो क्या

जब हम ही न महके फिर साहिब
तुम बाद-ए-सबा कहलाओ तो क्या

जब देखने वाला कोई नहीं
बुझ जाओ तो क्या जल जाओ तो क्या