ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% alisardar01.s isongs output
\stitle{aavaara hai.n galiyo.n me.n mai.n aur merii ta.nhaaii}
\lyrics{Ali Sardar Jafri}
\singers{Ali Sardar Jafri}
% Additions by Fayaz Razvi



आवार हैं गलियों में मैं और मेरी तंहाई
जाएं तो कहाँ जाएं हर मोड़ पे रुसवाई

ये फूल से चेहरे हैं हँस्ते हुए गुळस्ते
कोई भी नहीं अपना बेगाने हैं सब रस्ते
राहें हैं तमाशाई रही भी तमशाई

मैं और मेरी तनहाई

अर्मान सुलगते हैं सीने में चिता जैसे
क़ातिल नज़र आती है दुनिया की हवा जैसे
रोती है मेरे दिल पर बजती हुई शेहनाई

मैं और मेरी तनहाई

आकश के माथे पर तारों का चराग़ाँ है
पहलू में मगर मेरे ज़ख्मों का गुलिस्ताँ है
आँखों से लहू टपका दामन में बहार आई

मैं और मेरी तनहाई

हर रंग में ये दुनिया सौ रंग दिखाती है
रोकर कभी हँसती है हँस कर कभी गाती है
ये प्यार की बाहें हैं या मौत की अंगड़ाई

मैं और मेरी तनहाई