% alucknawi01.s isongs output
\stitle{phirate huye kisii kii nazar dekhate rahe}
\singers{Asar Lucknawi #1}
फिरते हुये किसी की नज़र देखते रहे
दिल ख़ून हो रहा था मगर देखते रहे
कुछ दिन ये भी रन्ग रहा इन्तज़ार में
आंख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे
जब आशियाँ कि याद असीरी में आ गई
उड़ते हुये हवा में शरर देखते रहे
%[asiirii = prison; sharar = spark]
सुनते रहो कि देख लिया जल्वा बेहिजाब
अपना ही सब फ़रेब-ए-नज़र देखते रहे
%[behijaab = uncovered; fareb = deception]
इस वास्ते कि और घटे मोल जिन्स का
मतलूब उन को दिल था जिगर देखते रहे
%[mataluub = longed for]
सामान-ए-सद-हज़ार तमाशा थी बेख़ुदी
आँखें थी बन्द और "आसर" देखते रहे