% ameer06.s isongs output
\stitle{tu.nd mai aur aise kamasin ke liye}
\lyrics{Ameer Minai}
\singers{Ameer Minai}
तुंद मै और ऐसे कमसिन के लिये
साक़ीआ हल्की सी ला इनके लिये
मुझसे रुख़सत हो मेरा अह्द-ए-शबाब
या ख़ुदा रखना न उस दिन के लिये
है जवानी ख़ुद जवानी का सिंगार
सादगी गहना है इस सिन के लिये
सब हसीं हैं ज़ाहिदों को नापसंद
अब कोई हूर आएगी इनके लिये
वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर
दिन गिने जाते थे इस दिन के लिये
सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा
मैं ने दुनिया छोड़ दी जिनके लिये
लाश पर इबरत ये कहती है 'आमेएर'
आए थे दुनिया में इस दिन के लिये