% ameer08.s isongs output
\stitle{ishq me.n jaa.N se guzarate hai.n guzarane vaale}
\singers{Ameer Minai #8}
इश्क़ में जाँ से गुज़रते हैं गुज़रने वाले
मौत की राह नहीं देखते मरने वाले
आख़िरी वक़्त भी पुरा न किया वादा-ए-वस्ल
आप आते ही रहे मर गये मरने वाले
%[vaadaa-e-vasl = promise to meet]
उठे और कूचा-ए-महबूब में पहुँचे आशिक़
ये मुसाफ़िर नहीं रास्ते में ठहरने वाले
%[kuuchaa-e-mahabuub = the street where one's beloved stays]
जान देने का कहा मैं ने तो हँस कर बोले
तुम सलामत रहो, हर रोज़ के मरने वाले
आस्माँ पे जो सितारे नज़र आये "आमेएर"
याद आये मुझे दाग़ अपने उभरने वाले