ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% amjad01.s isongs output
\stitle{kisii kii aa.Nkh jo puranam nahii.n hai}
\lyrics{Amjad Islam Amjad}
\singers{Amjad Islam Amjad}
% Contributed by Fayaz Razvi



किसी की आँख जो पुरनम नहीं है
न समझो ये के उसको ग़म नहीं है

सवाद-ए-दर्द में तनहा खड़ा हूँ
पलट जाऊँ मगर मौसम नहीं है

समझ में कुछ नहीं आता किसी के
अगर्चे गुफ़्तगू मुब्भम नहीं है

सुलगता क्क्यूँ नहीं तारीक जंगल
तलब की लौ अगर मद्धम नहीं है

ये बस्ती है सितम परवर दिगान की
यहाँ कोई किसी से कम नहीं है

किनारा दूसरा दरिया का जैसे
वो साथी है मगर महरम नहीं है

दिलों की रौशनी बुझने न देना
वजूद-ए-तीरगी महकम नहीं है

मैं तुम को चाह कर पछता रहा हूँ
कोई इस ज़ख़्म का मरहम नहीं है

जो कोई सुन सके 'आम्जद' तो देना
बा-जुज़ एक बाज़ गश्त-ए-ग़म नहीं है