ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% amjad05.s isongs output
\stitle{Muhabbat - sitaare jo damakate hai.n}
\lyrics{Amjad Islam Amjad}
\singers{Amjad Islam Amjad}
% Contributed by Fayaz Razvi
सितारे जो दमकते हैं
किसी की चश्म-ए-हैराँ में
मुलाक़ातें जो होती हैं
जमाल-ए-अब्र-ओ-बाराँ में
ये न अबाद वक़्तों में
दिल-ए-नाशाद में होगी
मुहब्बत अब नहीं होगी
ये कुछ दिन बाद में होगी
गुज़र जाएंगे जब ये दिन
ये उनकी याद में होगी