ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% amjad07.s isongs output
\stitle{kahaa.N aake rukane the raaste kahaa.N mo.D thaa use bhuul jaa}
\singers{Amjad Islam Amjad}
% Contributed by Rajeev M Patel



कहाँ आके रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा

वो तेरे नसीब की बारीशें किसी और छत पे बरस गई
दिल-ए-बेख़बर मेरी बा सुन उसे भूल जा उसे भूल जा

मैं तो गुम था तेरे ही ध्यान में तेरी आस में तेरे गुमान में
हवा कह गई मेरे कान में मेरे साथ आ उसे भूल जा

तुझे चाँद बन के मिला था जो तेरे साहिलों पे खिला था जो
वो था एक दरिया विसाल का सो उतर गया उसे भूल जा