ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% amjad08.s isongs output
\stitle{Ishq Kaa Jaduu}
\singers{Amjad Islam Amjad #8}
% Contributed by Nadia



मेरा तमाम फ़न, मेरी कवश, मेरा रियाज़
इक ना-तमाम गीत के मिसरे हैं जिन के बीच
मानी का रब्त है न किसी काफ़िये का मेल
अंजाम जिस का तय न हुआ हो इक ऐसा खेल
मेरी मता बस यही जदू है इश्क़ का
सीखा है जिस को मैं ने बड़ी मुश्किलों के साथ
लेकिन ये साहिर-ए-इश्क़ का तोह्फ़ा अजीब है
खुलता नहीं है कुछ के हक़ीक़त में क्या है ये
तक़दीर की अता है या कोई सज़ा है ये
किस से कहें ऐ जाँ के ये क़िस्सा अजीब है
कहने को यूँ तो इश्क़ का जदू है मेरे पास
पर मेरे दिल  के वास्ते इतना है इस का बोझ
सीने से इक पहाड़-सा हटता नहीं है ये
लेकिन असर के बाब में हल्का है इस क़दर
तुझ पे अगर चलाऊँ तो चलता नहीं है ये