ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% amjad09.s isongs output
\stitle{yahii bahut hai ke dil us ko Dhuu.ND laayaa hai}
\singers{Amjad Islam Amjad #9}



यही बहुत है के दिल उस को ढूँड लाया है
किसी के साथ सही वो नज़र तो आया है

करूँ शिकायतें तकता रहूँ के प्यार करूँ
गये बहार की सूरत वो लौट आया है

वो सामने था मगर ये यक़ीं न आता था
वो आप है के मेरी ख़्वाहिशों का साया है

अज़ाब हूप के कैसे हैं बारिशें क्या हैं
फ़सील-ए-जिस्म गिरी जब तो होश आया है

मैं क्या करूँगा अगर वो न मिल सका "आम्जद"
अभी अभी मेरे दिल में ख़याल आया है