ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% anjum01.s isongs output
\stitle{jab kabhii teraa naam lete hai.n}
\singers{Sardar Anjum}
जब कभी तेरा नाम लेते हैं
दिल से हम इंतक़ाम लेते हैं
मेरी बर्बादियों के अफ़साने
मेरे यारों का नाम लेते हैं
बस यही एक जुर्म है अपना
हम मुहब्बत से काम लेते हैं
हर क़दम पर गिरे पर सीखा
कैसे गिरतों को थाम लेते हैं
हम भटक कर जुनूँ की राहों में
अक़्ल से इंतक़ाम लेते हैं