% aqasmi02.s isongs output
\stitle{gul teraa ra.ng churaa laaye hai.n gulazaaro.n me.n}
\lyrics{Ahmed Nadeem Qasmi}
\singers{Ahmed Nadeem Qasmi}
गुल तेरा रंग चुरा लाये हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारों में
मुझसे कतरा के निकल जा, मगर अए जान-ए-हया
दिल की लौ देख रहा हूँ तेरे रुख़सारों में
हुस्न-ए-बेगाना-ए-एहसास-ए-जमाल अछा है
ग़ुंचे खिलते हैं तो बिक जाते हैं बाज़ारों में
ज़िक्र करते हैं तेरा मुझसे बाउनवान-ए-जफ़ा
चारागर फूल पिरो लाये हैं तलवारों में
ज़ख़्म छुप सकते हैं लेकिन मुझे फ़न की सौगौंध
ग़म की दौलत भी है शामिल मेरे शाहकारों में
मुझको नफ़रत से नहीं प्यार से मसलूब करो
मैं तो शामिल हूँ मोहब्बत के गुनाहगरों में