ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% aqasmi03.s isongs output
\stitle{shaam ko sub_h-e-chaman yaad aaii}
\lyrics{Ahmed Nadeem Qasmi}
\singers{Ahmed Nadeem Qasmi}
शाम को सुब्ह-ए-चमन याद आई
किसकी ख़ुश्बू-ए-बदन याद आई
जब ख़यालों में कोई मोड़ आया
तेरे गेसू की शिकन याद आई
याद आए तेरे पैकर के ख़ुतूत
अपनी कोताही-ए-फ़न याद आई
चाँद जब दूर उफ़क़ पर डूबा
तेरे लहजे की थकन याद आई
दिन शुआओं से उलझते गुज़रा
रात आई तो किरन याद आई