% aqasmi07.s isongs output
\stitle{maruu.N to mai.n kisii chehare me.n ra.ng bhar jaauu.N}
\lyrics{Ahmed Nadeem Qasmi}
\singers{Ahmed Nadeem Qasmi}
% Contributed by Tejjit Kalsi
मरूँ तो मैं किसी चेहरे में रंग भर जाऊँ
नदीम! काश यही एक काम कर जाऊँ
ये दह्स्त-ए-तर्क-ए-मुहब्बत ये तेरे क़ुर्ब की प्यास
जो इज़ाँ हो तो तेरी याद से गुज़र जाऊँ
%[izan=ijaazat]
मेरा वजूद मेरी रूह को पुकारता है
तेरी तरफ़ भी चलूँ तो ठहर ठहर जाऊँ
तेरे जमाल का परतो है सब हसीनों पर
कहाँ कहाँ तुझे ढूँढूँ किधर किधर जाऊँ
%[parato=saayaa,aks]
मैं ज़िंदा था कि तेरा इंतेज़ार ख़त्म न हो
जो तू मिला है तो अब सोचता हूँ मर जाऊँ
ये सोचता हूँ कि मैं बुत-परस्त क्यूँ न हुआ
तुझे क़रीब जो पाऊँ तो ख़ुद से डर जाऊँ
किसी चमन में, बस इस ख़ौफ़ से, गुज़र न हुआ
किसी कली पे न भूले से पाँव धर जाऊँ
ये जी में आती है, तख़्लीक़-ए-फ़न के लम्हों में
कि ख़ून बन के रग-ए-संग में उतर जाऊँ
%[taKliiq-e-fan = creation of art]