% arsh01.s isongs output
\stitle{mohabbat soz bhii hai saaz bhii hai}
\singers{Arsh Malsiyani #1}
मोहब्बत सोज़ भी है साज़ भी है
ख़ामोशी भी है आवाज़ भी है
नशेमन के लिये बेताब ताईर
वहाँ पाबंदी-ए-परवाज़ भी है
%[taa_iir = bird; paaba.ndii-e-paravaaz = restrictions on flight]
ख़ामोशी पे भरोसा करने वालो
ख़ामोशी ग़म का गम्माज़ भी है
%[gammaaz = symbol]
मेरी ख़ामोशि-ए-दिल पर न जाओ
कि इस में रूह की आवाज़ भी है
दिल-ए-बेगाना-ख़ू, दुनिया मं तेरा
कोई हमदम कोई हमराज़ भी है
%[dil-e-begaanaa-Kuu = heart which is used to belonging to others]
है मेराज-ए-ख़िरद भी अर्श-ए-अज़ीम
जुनूँ का फ़र्श-ए-पा अंदाज़ भी है
%[meraaj-e-Kirad = height of inteliigence; arsh-e-ziim = highest (seventh) sky]