ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% arzoo01.s isongs output
\stitle{kisane bhiige hue baalo.n se ye jhaTakaa paanii}
\singers{Arzoo Lucknawi #1}
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी
रो लिया फूट के सीने में जलन अब क्यों है
आग पिघला के निकला है ये जलता पानी
कोई मतवाली घट थी के जवानी की उमंग
जो बहा ले गया बरसात का पहला पानी
टिक-टिकी बाँधे वो फिरते हैं मैं इस फ़िक्र में हूँ
कहीं खाने लगे चक्कर न ये गेहरा पानी
बात करने में वो उन आँखों से अम्रित टपका
'आर्ज़ोओ' देखते ही मूँह में भर आया पानी