ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% arzoo03.s isongs output
\stitle{zamaanaa yaad teraa, ai dil-e-naakaam aataa hai}
\singers{Arzoo Lucknawi}
ज़माना याद तेरा, ऐ दिल-ए-नाकाम आता है
टपक पड़ते हैं आँसू, जब वफ़ा का नाम आता है
%[naakaam = failed/unsuccessful]
वफ़ा तुम से करेंगे, दुख सहेंगे, नाज़ उठायेंगे
जिसे आता है दिल देना, उसे हर काम आता है
अकेले करवटें हैं रात भर , बिस्तर पे और हम हैं
कहाँ पहलू को ख़ाली देख कर आराम आता है
हसीनों में बसर कर दी जवानी 'आर्ज़ोओ' हमने
लगाना दिल का सीखे हैं, यही इक काम आता है