ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ashk01.s isongs output
\stitle{ek nazar dekh ke ham jaan gaye}
\lyrics{Ibrahim Ashk}
\singers{Ibrahim Ashk}



एक नज़र देख के हम जान गये
आप क्या चीज़ हैं पहचान गये

फिर भी ज़िंदा हूँ अजब बात ये है
कब से वो लेके मेरी जान गये

तुम जो आये थे मेरी मेहफ़िल में
दिल गये हाथ से इमान गये

जिस राह पर फ़रिश्ते न पहुँचे
उस जगह आज से इन्सान गये