% ashk04.s isongs output
\stitle{kisii ne jo dil kii kahaanii sunaa_ii}
\singers{Ibrahim Ashk #4}
किसी ने जो दिल की कहानी सुनाई
तुम्हारी मुहब्बत बहुत याद आई
चमन में जो कोई कली मुस्काई
तुम्हरी मुहब्बत बहुत याद आई
कहीं कोई ख़ुश्बु का झोँका जो आया
तो ऐसा लगा जैसे तुम आ गये हो
हर आहट तुम्हारा ही पैग़ाम लाये
तुम्हरी मुहब्बत बहुत याद आई
मेरा एक पल आज कल एक सदी है
कहाँ वो मौसम सुहाने सुहाने
कहाँ प्यारी प्यारी तुम्हारी वो बातें
मेरी जान लेने लगी है जुदाई
बताओ कहाँ आके तुम को पुकारें
नज़र हर तरफ़ बस तुम्हें ढूँढती है
चले आओ वीरान राहें सजा दो
मेरी हर तमन्ना जवाँ हो रही है
मिलो तुम तो मिल जाये सारी ख़ुदाई
तुम्हरी मुहब्बत बहुत याद आई