ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ashk05.s isongs output
\stitle{merii aa.Nkho.n me.n dekh ke taare sitaare saare sharmaa gaye}
\singers{Ibrahim Ashk #4}



मेरी आँखों में देख के तारे सितारे सारे शर्मा गये
पर सजनी ने हाल न पूछा और समझाने सब आ गये

दिन सूने हैं रातें वीरान इक इक लम्हा आज परेशाँ
तेरी याद के काले साये शबों पर भी अब छा गये

आह भी अब कुछ काम न आये प्यास ब>धे और जाम न आये
ऐसी प्रीत की रीत निभा के सनम हम पछता गये