ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% asrar01.s isongs output
\stitle{hame.n to ab bhii vo guzaraa zamaanaa yaad aataa hai}
\singers{Asrar Ansari #1}



हमें तो अब भी वो गुज़रा ज़माना याद आता है
तुम्हें भी क्या कभी कोई दीवाना याद आता है

हवाएं तेज़ थीं बारिश भी थी तूफ़ाँ भी था लेकिन
तेरा ऐसे में भी वादा निभाना याद आता है

गुज़र चुकी थी बहुत रात बातों बातों में
फिर उठ के वो तेरा शम्मा बुझाना याद आता है

घटाएं कितनी देखी हैं पर मुझे 'ईस्रर'
किसी का रुख़ पर वो ज़ुल्फ़ें गिराना याद आता है