ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% asrar02.s isongs output
\stitle{kachchii diivaar huu.N Thokar na lagaanaa mujhako}
\singers{Asrar Ansari}
कच्ची दीवार हूँ ठोकर न लगाना मुझको
अपनी नज़रों में बसा कर न गिराना मुझको
तुम को आँखों में तसव्वुर की तरह रखता हूँ
दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझको
बात करने में जो मुश्किल हो तुम्हें महफ़िल में
मैं समझ जाऊँगा नज़रों से बताना मुझको
वादा उतना ही करो जितना निभा सकते हो
ख़्वाब पूरा जो न हो वो न दिखाना मुझको
अपने रिश्ते की नज़ाकत का भरम रख लेना
मैं तो आशिक़ हूँ दीवाना न बनाना मुझको