ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% athar01.s isongs output
\stitle{vo ishq jo ham se ruuTh gayaa ab us kaa haal bataae.N kyaa}
\singers{Athar Nafees}



वो इश्क़ जो हम से रूठ गया अब उस का हाल बताएँ क्या
कोई महर नहीं कोई क़हर नहीं फिर सच्चा शेर सुनाएँ क्या

इक हिज्र जो हमको लाहक है, तादेर उसे दोहरायेँ क्या
वो ज़हर जो दिल में उतार लिया फिर उस के नाज़ उठाएँ क्या

इक आग ग़म-ए-तनहाई की जो सारे बदन में फैल गई
जब जिस्म ही सारा जलता हो फिर दामन-ए-दिल को बचाएँ क्या

हम नग़्मासरा कुछ ग़ज़लों के हम सुरतगर कुछ ख़्वाबों के
बेजज़्बा-ए-शौक़ सुनाएँ क्या, कोई ख़्वाब न हो तो बताएँ क्या