ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% azad02.s isongs output
\stitle{terii bazm-e-tarab me.n soz-e-pi.nhaa.N leke aayaa huu.N}
\lyrics{Jagannath Azad}
\singers{Jagannath Azad}



तेरी बज़्म-ए-तरब में सोज़-ए-पिंहाँ लेके आया हूँ
चमन में याद-ए-अय्याम-ए-बहाराँ लेके आया हूँ

तेरी महफ़िल से जो अरमान-ओ-हसरत लेके निकला था
वो हसरत लेके आया हूँ वो अरमाँ लेके आया हूँ

तुम्हारे वास्ते ऐ दोस्तो मैं और क्या लाता
वतन की सुब्ह और शाम-ए-ग़रीबाँ लेके आया हूँ

मैं अपने घर में आया हूँ मगर अंदाज़ तो देखो
के अपने आप को मानिंद-ए-महमाँ लेके आया हूँ