ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% aziz01.s isongs output
\stitle{ye mashvare baham uThe hai.n chaaraa-juu karate}
\singers{#1}
ये मश्वरे बहम उठे हैं चारा-जू करते
अब इस मरीज़ को अच्छा था क़िबलारू करते
क़फ़न को बाँधे हुए सर से आए हैं वर्ना
हम और आप से इस तरह गुफ़्तगू करते
जवाब हज़रत-ए- नासेह को हम भी कुछ देते
जो गुफ़्तगू के तरीक़े से गुफ़्तगू करते
पहुँच के हश्र के मैदाँ में हौल क्यों है "आज़िज़"
अभी तो पहली ही मंज़िल है जुस्तजू करते