ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bani01.s isongs output
\stitle{dosto kyaa hai takalluf mujhe sar dene me.n}
\lyrics{Hari Manchhanda Bani}
\singers{Hari Manchhanda Bani}
% Contributed by Yogesh Sethi



दोस्तो क्या है तकल्लुफ़ मुझे सर देने में
सब से आगे हूँ मैं कुछ अपनी ख़बर देने में

फैंक देता है इधर फूल वो गाहे गाहे
जाने क्या देर है दामन मेरा भर देने में

%[gaahe-gaahe = occasionally; sometimes]

शायरी क्या है के इक उमर गँवाई हम ने
चंद अल्फ़ाज़ को इम्काँ-ओ-असर देने में

%[imkaa.N =  contingent; asar = impression]

बात इक आई है दिल में न बताऊँ उस को
ऐब क्या है मगर इज़हार ही कर देने में

%[aib = vice; izahaar = disclose, express ]

उसे मालूम था इक मौज मेरे सर में है
वो झिझकता था मुझे हुक्म सफ़र देने में

मैं नदी पार करूँ सोच रहा हूँ "बनि"
मौज मस्रूफ़ है पानी को भँवर देने में