ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bani02.s isongs output
\stitle{vo baat baat pe jii bhar ke bolane vaalaa}
\singers{Hari Manchhanda Bani}



वो बात बात पे जी भर के बोलने वाला
उलझ के रह गया, डोरी को खोलने वाला

लो, सारे शहर के पत्थर समेट लाए हम
कहाँ है, हमको शब-ओ-रोज़ तोलने वाला

हमारा दिल तो समंदर था, उसने देख लिया
बहुत उदास हुआ ज़हर घोलने वाला

किसी की मौज-ए-रवाँ से खा गया क्या मात, वो
एक नज़र में दिलों को टटोलने वाला

वो आज फिर यही दुहरा के चल दिया "बनि"
मैं भूल के नहीं अब तुझसे बोलने वला