ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bani03.s isongs output
\stitle{subah kii pahalii duaa se aashanaa hotaa huaa}
\singers{Hari Manchhanda Bani #3}



सुबह की पहली दुआ से आशना होता हुआ
एक सन्नाटा है मानूस-ए-सदा होता हुआ

%[aashanaa = acquainted; maanuus-e-sadaa = familiar sound]

जाते मौसम की अजब तस्वीर है चारों तरफ़
दर्मियाँ उस के है इक पत्ता हरा होता हुआ

इतनी आगाही तो है मैं बढ़ रहा हूँ किस तरफ़
ये नहीं मालूम किस से हूँ जुदा होता हुआ

%[aagaahii = to know beforehand]

इक नवा आहिस्ता आहिस्ता फ़ना होती हुई
एक हर्फ़-ए-सद-तलब चुप चुप अदा होता हुआ

%[fanaa = destroyed; harf-e-sad-talab = word describing a thousand desires]

देख मैं अपनी जगह से इक क़दम सरका नहीं
देख तेरी ही निशानी है ख़ता होता हुआ

%[sarakaa = moved]

इक नज़र इम्काँ-हज़ार-इम्काँ सफ़र करती हुई
एक मंज़र सौ परत यक्सर नया होता हुआ

%[imkaa.N-hazaar-imkaa.N = having numerous possibilities]

बढ़ रहा है कौन अपना रास्ता लेते हुए
अपने हम-राहों से चुपके से ख़फ़ा होता हुआ

%[ham-raah = fellow traveller; Kafaa = angry/annoyed]