ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% bashir07.s isongs output
\stitle{ab kise chaahe.n kise Dhuu.NDhaa kare.n}
\lyrics{Bashir Badr}
\singers{Bashir Badr}
% Contributed by Saleem Khanani
अब किसे चाहें किसे ढूँढा करें
वो भी आख़िर मिल गया अब क्या करें
हल्की हल्की बारिशें होती रहें
हम भी फूलों की तरह भीगा करें
आँख मूँदे उस गुलाबी धूप में
देर तक बैठे उसे सोचा करें
दिल मुहब्बत दीन दुनिया शायरी
हर दरीचे से तुझे देखा करें
घर नया कपड़े नये बर्तन नये
इन पुराने काग़ज़ों का क्या करें