ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bashir12.s isongs output
\stitle{ye chaa.Ndanii bhii jin ko chhuute hue Daratii hai}
\lyrics{Bashir Badr}
\singers{Bashir Badr}
% Contributed by Fayaz Razvi



ये चाँदनी भी जिन को छूते हुए डरती है
दुनिया उंहीं फूलों कोपैरों से मसलती है

शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमशा है
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है

लोबान में चिंगारी जैसे कोई रख दे
यूँ याद तेरी शब भर सीने में सुलगती है

आ जाता है ख़ुद खेँच कर दिल सीने से पटरी पर
जब रात की सरहद से इक रेल गुज़रती है

आँसू कभी पलकों पर ता देर नहीं रुकते
उड़ जाते हैं उए पंछी  जब शाख़ लचकती है

ख़ुश रंग परिंदों के लौट आने के दिन आए
बिछड़े हुए मिलते हैं जब बर्फ़ पिघलती है