ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bashir13.s isongs output
\stitle{vahii taaj hai vahii taKht hai vahii zahar hai vahii jaam hai}
\lyrics{Bashir Badr}
\singers{Bashir Badr}
% Contributed by Fayaz Razvi



वही ताज है वही तख़्त है वही ज़हर है वही जाम है
ये वही ख़ुदा की ज़मीन है ये वही बुतों का निज़ाम है

बड़े शौक़ से मेरा घर जला कोई आँच न तुझपे आएगी
ये ज़ुबाँ किसी ने ख़रीद ली ये क़लम किसी का ग़ुलाम है

मैं ये मानता हूँ मेरे दिये तेरी आँधियोँ ने बुझा दिये
मगर इक जुगनू हवाओं में अभी रौशनी का इमाम है