% bashir24.s isongs output
\stitle{shabanam ke aa.Nsuu phuul par ye to vahii qissaa huaa}
\singers{Bashir Badr}
शबनम के आँसू फूल पर ये तो वही क़िस्सा हुआ
आँखें मेरी भीगी हुईं चेहरा तेरा उतरा हुआ
%[shabanam = dew; qissaa = incident/happening]
अब इन दिनों मेरी ग़ज़ल ख़ुश्बू की इक तस्वीर है
हर लफ़्ज़ गुंचे की तरह खिल कर तेरा चेहरा हुआ
%[lafz = word]
मंदिर गये मस्जिद गये पीरों फ़कीरों से मिले
इक उस को पाने के लिये क्य क्या किया क्या क्या हुआ
शायद इसे भी ले गये अच्छे दिनों के क़ाफ़िले
इस बाग़ में इक फूल था तेरी तरह हँसता हुआ
%[qaafilaa = caravan]
अन्मोल मोती प्यार के, दुनिया चुरा के ले गई
दिल की हवेली का कोई दरवाज़ा था टूटा हुआ
%[havelii = mansion]