ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bashir29.s isongs output
\stitle{bhiigii hu_ii aa.Nkho.n kaa ye ma.nzar na milegaa}
\singers{Bashir Badr #29}



भीगी हुई आँखों का ये मंज़र न मिलेगा
घर छोड़ के मत जाओ कहीं घर न मिलेगा

फिर याद बहुर आयेगी ज़ुल्फ़ों की घनी शाम
जब धूप में साया कोई सर पर न मिलेगा

आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा

इस ख़्वाब के माहौल में बे-ख़्वाब हैं आँखें
बाज़ार में ऐसा कोई ज़ेवर न मिलेगा

ये सोच लो अब आख़िरी साया है मुहब्बत
इस दर से उथोगे तो कोई दर न मिलेगा