ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bashir31.s isongs output
\stitle{kis ne mujhako sadaa dii bataa kaun hai}
\singers{Bashir Badr #31}



किस ने मुझको सदा दी बता कौन है
ऐ हवा तेरे घर में छुपा कौन है

बारिशों में किसी पेड़ को देखना
शाल ओढ़े हुये भीगता कौन है

मैं यहाँ धूप में तप रहा हूँ मगर
वो पसीने में डूबा कौन है

आसमानों को हमने बताया नहीं
डूबती शाम में डूबता कौन है

ख़ुश्बूओं में नहाई हुयी शाख़ पर
फूल सा मुस्कुराता हुआ कौन है

दिल को पत्थर हुये इक ज़माना हुआ
हम मकाँ में मगर बोलता कौन है