ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bashir40.s isongs output
\stitle{sisakate aab me.n kis kii sadaa hai}
\singers{Bashir Badr #40}



सिसकते आब में किस की सदा है
कोई दरिया की तह में रो रहा है

सवेरे मेरी इन आँखों ने देखा
ख़ुदा चरो तरफ़ बिखरा हुआ है

समेटो और सीने में छुपालो
ये सन्नाटा बहुत फैला हुआ है

पक गेहू,ण की ख़ुश्बू चीखती है
बदन अपना सुनेहरा हो चला है

हक़ीक़त सुर्ख़ मछली जानती है
समन्दर कैसा बूढ़ा देवता है

हमारी शाख़ का नौ-ख़ेज़ पत्ता
हवा के होंठ अक्सर चूमता है

मुझे उन नीली आँखों ने बताया
तुम्हारा नाम पानी पर लिखा है