ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% behzad02.s isongs output
\stitle{zindaa huu.N is tarah ki Gam-e-zindagii nahii.n}
\lyrics{Behzad Lucknawi}
\singers{Behzad Lucknawi}
ज़िन्दा हूँ इस तरह कि ग़म-ए-ज़िन्दगी नहीं
जलता हुआ दिया हूँ मगर रोशनी नहीं
वो मुद्दतें हुईं हैं किसी से जुदा हुए
लेकिन ये दिल कि आग अभी तक बुझी नहीं
आने को आ चुका था किनारा भी सामने
ख़ुद उसके पास मेरी ही नय्या गैइ नहीं
होटों के पास आए हँसी , क्या मजाल है
दिल का मुआमला है कोई दिल्लगी नहीं
ये चाँद ये हवा ये फ़िज़ा, सब है मांद मांद
जो तू नहीं तो इन में कोई दिल-कशी नहीं