ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bekhud01.s isongs output
\stitle{may pilaakar aapakaa kyaa jaaegaa}
\lyrics{Bekhud Dehlvi}
\singers{Bekhud Dehlvi}



मय पिलाकर आपका क्या जाएगा
जाएगा ईमान जिसका जाएगा

देखकर मुझको वो शर्मा जाएगा
ये तमाशा किससे देखा जाएगा

जाऊँ बुतख़ाने से क्यूँ काबे को मैं
हाथ से ये भी ठिकाना जाएगा

क़त्ल की जब उसने दी धमकी मुझे
कह दिया मैं ने भी देखा जाएगा

पी भी ले दो घूँट ज़ाहिद पी भी ले
मैकदे से कौन प्यासा जाएगा