ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% bekhud02.s isongs output
\stitle{dard-e-dil me.n kamii na ho jaae}
\lyrics{Bekhud Dehlvi}
\singers{Bekhud Dehlvi}



दर्द-ए-दिल में कमी न हो जाए
दोस्ती दुश्मनी न हो जाए

तुम मेरी दोस्ती का दम न भरो
आस्माँ मुद्दई न हो जाए

बैठता हूँ हमेशा रिंदों में
कहीं ज़ाहिद वली न हो जाए

अपने ख़ू-ए-वफ़ा से डरता हूँ
आशिक़ी बंदगी न हो जाए