ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% bekhud03.s isongs output
\stitle{na kah saaqii bahaar aane ke din hai.n}
\lyrics{Bekhud Dehlvi}
\singers{Bekhud Dehlvi}
न कह साक़ी बहार आने के दिन हैं
जिगर के दाग़ छिल जाने के दिन हैं
अदा सी ख़ूब अदा आने के दिन हैं
अभी तो दूर शर्माने के दिन हैं
गरेबाँ ढूँढते हैं हाथ मेरे
चमन में फूल खिल जाने के दिन हैं
तुम्हें राज़-ए-मुहब्बत क्या बतायें
तुम्हरे खेलने खाने के दिन हैं
घटायें ऊदी ऊदी कह रही है
मय-ए-अंगूर खिंचवाने के दिन हैं