ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% charag01.s isongs output
\stitle{yaa rab! Gam-e-hijraa.N me.n itanaa to kiyaa hotaa}

\singers{Charag Hasan Hasrat #1}


या रब! ग़म-ए-हिज्राँ में इतना तो किया होता
जो हाथ जिगर पे है वो दस्त-ए-दुआ होता

%[Gam-e-hijraa.N = sorrow of separation]
%[dast-e-duaa = hands raised in prayer]

एक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त
या ग़म न दिया होता या दिल न दिया होता

ग़ैरों से कहा तुम ने ग़ैरों से सुना तुम ने
कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता

उम्मीद तो बंध जाती तस्कीं तो हो जाती
वादा न वफ़ा करते वादा तो किया होता

नाकाम-ए-तमन्ना दिल इस सोच में रहता है
यूँ होता तो क्या होता यूँ होता तो क्या होता