ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% daag01.s isongs output
\stitle{tumhaare Khat me.n nayaa ik salaam kis kaa thaa}
\lyrics{DaaG Dehlvi}
\singers{DaaG Dehlvi}
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था
रहा है न दिल में वो बे-दर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कौन हुआ है मक़ाम किस का था
वफ़ा करेंगे निभाएंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
गुज़र गया वो ज़माना कहें तो किस से कहें
ख़याल मेरे दिल को सुबह-ओ-शाम किस का था